वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
वाल्मीकि नगर स्थित भारत नेपाल सीमा गंडक बराज पर गत वृहस्पतिवार की संध्या वाल्मीकिनगर पुलिस ने पांच शराबियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने बताया की पुलिस अवर निरीक्षक विनय कुमार अपने सहयोगियों के साथ संध्या गश्ती के दौरान इंडो नेपाल सीमा गंडक बराज पर थे,तभी कुछ लोग नेपाल की तरफ से हो हल्ला करते हुए भारतीय सीमा मे प्रवेश कर रहे थे। इनमे से कुछ लोग पुलिस को देखते ही वापस भागने की कोशिश भी की लेकिन सहयोगियों की मदद से उन्हें पकड़ लिया गया। बातचीत के क्रम मे इनके मुंह से शराब की दुर्गन्ध मिली तो साथ मे रखे ब्रथएनालाइजर से चेक किया तो इन लोगो की शराब पीने की पुष्टि हुई। पकड़े गए व्यक्ति सोहरिया निवासी जयप्रकाश महतो,पिपरा कुटी निवासी बबलू कुमार,पिपरा कुटी के ही नंदेश्वर कुमार,लक्ष्मीपुर रामपुरवा निवासी संजीव कुमार और अहिरवालिया वार्ड नंबर 7 के निवासी गोलू कुमार के रूप मे पहचान हुई है।