भितहा थाना की पुलिस ने किया 15.788 किलो गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

0
25

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपराध एवं अवैध कारोबार पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस जिला बगहा के अंतर्गत विशेष समकालीन अभियान के तहत भितहा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
थाना प्रभारी भितहा अभिलाष कुमार को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के रूपही टांड गांव में एक व्यक्ति भोरीक डोम द्वारा मादक पदार्थ गांजा का अवैध परिवहन और कारोबार किया जा रहा है। सूचना के सत्यापन के पश्चात् थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर छापेमारी अभियान चलाया। जिस दौरान पुलिस ने भोरीक डोम के घर से कुल 15.788 किलोग्राम गांजा बरामद करते हुए मौके से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे पूछताछ की गई। वही बरामद गांजा को जब्त कर भितहा थाना में संबंधित धाराओं के तहत कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक, बगहा सुशांत कुमार सरोज के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत जिले भर में अवैध हथियार, शराब और मादक पदार्थों की धरपकड़ की जा रही है।बतादे कि भितहा थाना पुलिस की इस सफलता से स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर सराहना की जा रही है, वहीं पुलिस ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here