बिहार के सिवान जिले से पंकज कुमार सिंह की रिपोर्ट
सिवान, 15 अक्तूबर — सिवान जिला के चर्चित नेता जीवन यादव ने कहा कि वे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तथा बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को अपना प्रिय नेता मानते हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार का सर्वांगीण विकास संभव है। जीवन यादव ने बताया कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में हर घर जाकर तेजस्वी यादव के पक्ष में वोट मांगेंगे और लोगों से राजद को पूर्ण बहुमत से जिताने की अपील करेंगे। उन्होंने कहा — “तेजस्वी यादव युवाओं की उम्मीद हैं, उनके नेतृत्व में बिहार प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ेगा।” इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी ओसामा साहब के समर्थन में भी व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे।
उनकी इस घोषणा से स्थानीय राजद कार्यकर्ताओं में नया जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है, वहीं राजनीतिक गलियारों में भी इस बयान की खूब चर्चा हो रही है।