ऑपरेशन ‘जखीरा’ के तहत छापेमारी में भारी मात्रा में हथियार, कारतूस व नकदी बरामद!

0
48

रमेश ठाकुर
रामनगर – नरकटियागंज प०चम्पारण (बिहार)
14-10-2025

पटना। वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना एवं नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के निर्देशन में पश्चिमी क्षेत्र में अवैध हथियारों की बरामदगी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन ‘जखीरा’ के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
गुप्त सूचना के आधार पर गठित विशेष पुलिस टीम ने नेऊरा थाना क्षेत्र में छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में अवैध हथियार व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 01 देशी कट्टा, 01 रायफल, 253 जिंदा कारतूस, ₹6,67,100 नगद, 03 लीटर विदेशी शराब एवं 02 मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
इस कार्रवाई में दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी की गई है। बिहार पुलिस द्वारा यह कार्रवाई पिछले 24 घंटों के भीतर की गई सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
बरामदगी के बाद संबंधित थाना में मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री भानुप्रताप सिंह ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि “अवैध हथियारों के कारोबार पर पूरी तरह शिकंजा कसने तक यह अभियान जारी रहेगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here