बिहार के सिवान जिले से पंकज कुमार सिंह की रिपोर्ट
सिवान, 14 अक्टूबर 2025। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग, सिवान द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को बड़े पैमाने पर जब्त देशी और विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया। यह कार्रवाई पुलिस केंद्र परिसर, सिवान में की गई। मद्यनिषेध एवं उत्पाद थाना, सिवान द्वारा जब्त कुल 3893.120 लीटर देशी व विदेशी शराब, जिसकी अनुमानित मौद्रिक लागत ₹33,09,108 आँकी गई, का विनष्टीकरण किया गया। वहीं राज्य पुलिस, सिवान द्वारा जब्त 6435.220 लीटर शराब, जिसकी लागत ₹59,92,014 है, को भी नष्ट किया गया। इस प्रकार कुल 10328.340 लीटर अवैध देशी व विदेशी शराब, जिसकी अनुमानित मौद्रिक लागत ₹93,01,122, का विनष्टीकरण मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम, 2016 की धारा 57 के तहत किया गया। यह कार्रवाई जिला प्रशासन के निर्देशन में सख़्त निगरानी के बीच संपन्न हुई। अधिकारियों ने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगाने हेतु जिले में विशेष अभियान जारी रहेगा।