जीरादेई विधानसभा से अमरजीत कुशवाहा ने किया नामांकन, कहा – जनता के भरोसे को फिर निभाऊंगा

0
91

बिहार सिवान से पंकज सिंह की ब्यूरो रिपोर्ट

सिवान। बिहार विधानसभा चुनाव–2025 के तहत सिवान जिले की जीरादेई विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक अमरजीत कुशवाहा ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान उनके समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही, जिन्होंने नारे लगाकर अपने नेता का उत्साहवर्धन किया। नामांकन के बाद विधायक अमरजीत कुशवाहा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं और आने वाले समय में जनता के सहयोग से उन अधूरे कार्यों को और तेज़ी से पूरा करेंगे। उन्होंने कहा — “मैंने पहले भी जनता के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास किया है, और इस बार जीत मिलने पर पहले से ज्यादा विकास कार्य कराऊंगा। जीरादेई का हर गांव, हर परिवार हमारी प्राथमिकता में रहेगा।”

विधायक ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और सिंचाई जैसी बुनियादी सुविधाओं के विस्तार को अपनी प्रमुख उपलब्धियों में गिनाया। उन्होंने कहा कि विकास का यह सिलसिला रुकेगा नहीं, बल्कि नई योजनाओं के साथ इसे और गति दी जाएगी।नामांकन के अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। पूरे क्षेत्र में चुनावी माहौल बन चुका है और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी चुनाव में जनता एक बार फिर अमरजीत कुशवाहा पर भरोसा जताती है या बदलाव का रुख अपनाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here