सौरभ तिवारी हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुधीर पांडे गिरफ्तार

0
3

शिकारपुर थाना पुलिस की बड़ी सफलता

रमेश ठाकुर रामनगर नरकटियागंज पश्चिम चंपारण

बेतिया पश्चिम चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र में चर्चित सौरभ तिवारी हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने मुख्य अभियुक्त सुधीर कुमार पांडेय उर्फ आदित्य पांडेय, पिता स्वर्गीय अनिल पांडेय, ग्राम पांडेय टोला, वार्ड संख्या-22, थाना शिकारपुर को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी शिकारपुर थाना कांड संख्या 924/25, दिनांक 19 सितंबर 2025 के तहत की गई है।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि 18 सितंबर की रात वह अपने सहयोगी छोटू दुबे, भरत राम और अमन सर्राफ के साथ मृतक सौरभ तिवारी को उसकी बहन के घर से बुलाकर एक सुनसान जगह ले गया था। वहां सभी ने शराब पी। इसी दौरान पारिवारिक विवाद को लेकर सौरभ तिवारी और सुधीर पांडे के बीच झगड़ा शुरू हो गया। झगड़े के दौरान छोटू दुबे ने सौरभ को पकड़ लिया, जबकि सुधीर पांडे ने चाकू से उस पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद अभियुक्तों ने शव को उसी स्थान पर छोड़ दिया और स्कॉर्पियो वाहन से फरार हो गए। घटना में प्रयुक्त चाकू पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर पास के खेत से बरामद कर लिया है। इस गिरफ्तारी को शिकारपुर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता बताया है। पुलिस अब फरार अन्य अभियुक्तों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here