बेतिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 648 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार

0
6

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बेतिया आज दिनांक 07 अक्टूबर 2025 को तड़के करीब 02:00 बजे बेतिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक उजले रंग की महिंद्रा पिकअप (रजिस्ट्रेशन संख्या BR22GB1623) में केला की पेटियों में छिपाकर विदेशी शराब उत्तर प्रदेश से बिहार लाई जा रही है। वाहन के कैथवलिया चौबे टोला जुमन मियां रोड से गुजरने की सूचना पर पुलिस हरकत में आ गई। सूचना की पुष्टि के बाद वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-1) के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम गठित की गई। जिला आसूचना इकाई के सहयोग से तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त जानकारी के आधार पर सुबह 03:00 बजे पुलिस ने बताए गए मार्ग पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान संदिग्ध महिंद्रा पिकअप को रोका गया और तलाशी में कुल 75 पेटियों में 648 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।

पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया —

  1. मनीष साह, पिता स्व. लालजी साह, निवासी कुकुरा
  2. मो. करमुल्लाह, पिता स्व. रवि हसन, निवासी ओदरवा पंचम्वा
  3. सद्दाम हुसैन, पिता ओकार हरन, निवासी नौतनवा (चालक)

वाहन और शराब के साथ तीनों अभियुक्तों से तीन एंड्रॉइड मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। छापामारी दल में शामिल अधिकारी व पुलिसकर्मी:
पु.नि. अमर कुमार (तकनीकी शाखा प्रभारी बेतिया), पु.अ.नि. बब्लू कुमार (थानाध्यक्ष बानुछापर), पु.अ.नि. ऋतुराज जायसवाल (कुमारबाग थाना), पु.अ.नि. राधेवेन्द्र प्रताप (कुमारबाग थाना), पु.अ.नि. रवि कुमार (थानाध्यक्ष मनुआपुल थाना), सिपाही रोहित कुमार, गृ.र.सि. विनोद कुमार एवं मो. हारुण शामिल थे। पुलिस द्वारा जब्त शराब और वाहन को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here