बगहा विधायक राम सिंह ने किया 58.67 करोड़ की लागत से तीन पुल व एक सड़क के चौड़ीकरण का शिलान्यास

0
6

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा विधानसभा क्षेत्र के विकास को नई दिशा देने के उद्देश्य से सोमवार को स्थानीय विधायक ने कुल 58.67 करोड़ रुपये की लागत से तीन पुलों और सड़कों के चौड़ीकरण एवं निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं के पूरा होने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और हर साल आने वाली बाढ़ की समस्या से भी राहत मिलने की उम्मीद है।

मुख्य परियोजना छोटकी पट्टी-बड़गांव से कदमहवा भाया बड़गांव, खरपोखरा, बैरवा, बैराठी पथ तक की सड़क निर्माण की है, जिसकी कुल लंबाई 25.850 किमी होगी। इस मार्ग पर दो आरसीसी पुलों का भी निर्माण किया जाएगा। कुल लागत 58.67 करोड़ रुपये (5867.20 लाख) निर्धारित की गई है।इसके अतिरिक्त, परसौनी से विशुनपुरवा पथ में 500 मीटर पर 40.50 मीटर लंबे पुल का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 4.26 करोड़ रुपये है। यह पुल क्षेत्र के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग साबित होगा।

वहीं, ग्राम पंचायत राज लगुनाहा चौतरवा के ग्राम चौबरिया एवं बरियरवा के बीच सियाराह नाला पर 60.75 मीटर लंबा पुल बनने जा रहा है, जिसकी अनुमानित लागत 5.19 करोड़ रुपये है। यह पुल न केवल आवागमन को सुगम बनाएगा, बल्कि हर साल आने वाली बाढ़ से भी राहत दिलाएगा। इसके अलावा, बांसगांव मंझरिया में 5.53 लाख रुपये की लागत से एक अन्य लघु परियोजना का भी शिलान्यास किया गया।

इस अवसर पर विधायक ने कहा —

मैं हमेशा क्षेत्र की जनता जनार्दन की सेवा में तत्पर रहा हूं और आगे भी रहूंगा। जनता का सहयोग और आशीर्वाद ही मेरी प्रेरणा है। इन परियोजनाओं से क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को गति मिलेगी।” कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष रितु जायसवाल, जिला प्रवक्ता विजय साहू, मंडल अध्यक्ष भूलनाशाह, दीपू शाही, जितेंद्र राव, संदीप सिंह, प्रमोद काजू, बबलू मिश्रा, अरविंद दुबे, सुदाम खरवार सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।क्षेत्रवासियों ने इन विकास योजनाओं के लिए विधायक का आभार जताया और आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी क्षेत्र में ऐसे ही विकास कार्य निरंतर होते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here