सिवान में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 466 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद

0
25

बिहार सिवान से पंकज सिंह की रिपोर्ट

सिवान, 06 अक्टूबर 2025 (प्रातः 2:45 बजे) —
थाना सराय ओपी अंतर्गत सहलौर चौक पर सोमवार तड़के पुलिस ने उत्पाद विभाग के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाते हुए एक ईको स्पोर्ट कार से 466.560 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की है। कार्रवाई का नेतृत्व सहायक निरीक्षक (स०अ०नि० म.नि.) वीरेंद्र कुमार ने किया। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक वाहन के माध्यम से अवैध शराब की बड़ी खेप सिवान जिले की ओर जा रही है। सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, लेकिन पुलिस की भनक लगते ही चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। बरामद वाहन को जप्त कर लिया गया है तथा अज्ञात फरार अभियुक्त की सक्रिय रूप से तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि यह शराब विदेशी ब्रांड की है, जिसकी तस्करी सीमावर्ती क्षेत्रों से की जा रही थी। उक्त मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here