पिछले चुनाव के दौरान विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने कहा था की 2025 में होने वाले चुनाव से पहले मनोर नदी पर पुल निर्माण नहीं हुआ तो हम वोट मांगने नहीं आएंगे
वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र में थरूहट के दुर्गम व लाल सलाम से अक्रांत रहने वाला क्षेत्र चम्पापुर गोनोली स्थित पहाड़ी नदी मनोर के उपर 29 करोड़ की लागत से 268 मीटर लम्बे पूल के शिलान्यास विधायक के द्वारा किए जाने से इस इलाके के लोगों मे खुशी की लहर दौड़ गईं है।

यह पूल मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतुः योजना ( नवार्ड ) के तहत इंजिकोन प्रावेट लिमिटेड के द्वारा कराया जा रहा है। इस मौक़े पर स्थानीय विधायक धीरेन्द्र प्रताप उर्फ़ रिंकू सिँह ने शिलान्यास करने के बाद बताया की हमने क्षेत्र के लोगों से वादा करते हुए पिछले चुनाव के दौरान कहा था की 2025 मे होने वाले चुनाव से पहले मनोर नदी पर पूल निर्माण नहीं हुआ तो हम वोट मांगने नहीं आएंगे ।

हमने वादा पूरा किया है।यह सब लोगो के प्राप्त स्नेह से सम्भव हो पाया है। हम सदैव क्षेत्र के विकास के लिए प्रयत्नशील हैं।इस मौक़े पर लोगो ने विधायक को स्थानीय समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौपा है। जीविका दीदियो ने भी धुरवाटांड के समीप पुलिया के निर्माण के लिए विधायक से आग्रह किया है।

इस मौक़े पर चम्पापुर गोनोली मुखिया प्रियंका देवी, विधायक प्रतिनिधि उमेश श्रीवास्तव, विनय सिँह, रामेश्वर काजी, बलुआ छतरोल पंचायत के मुखिया हरेंद्र, तरुनवा पंचायत के मुखिया संजय पटवारी, नौतनवा पंचायत मुखिया खूब लाल, रेंजर राजकुमार पासवान, थारू कल्याण संघ अध्यक्ष माहेश्वर काजी मौजूद रहे।