बेतिया में विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष वाहन जांच अभियान, एसपी शौर्य सुमन के निर्देश पर की गई सख्त कार्रवाई

0
59

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बेतिया, पश्चिम चंपारण —आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के साथ-साथ अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संधारण के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देशानुसार रविवार की संध्या 05 बजे से 07 बजे तक बेतिया जिला के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान में जिले के तीनों अनुमंडलों के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों ने केंद्रीय पुलिस बल (CAPF) के साथ संयुक्त रूप से महत्वपूर्ण शहरी एवं संवेदनशील क्षेत्रों में जांच का नेतृत्व किया। वाहन जांच के क्रम में सभी पुलिस उपाधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष सहित CAPF के अधिकारी एवं जवान सक्रिय रूप से मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चुनावी माहौल को देखते हुए इस प्रकार के अभियान निरंतर जारी रहेंगे, ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि या अराजक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here