पुलिया से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।

0
69

अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।

मझौलिया प्रखंड के वार्ड नम्बर एक मे मझौलिया धोकराहा मुख्य मार्ग पर बने पुलिया पर अतिक्रमण के चलते जल जमाव की समस्या से जूझ रहे सैकड़ों ग्रामीणों ने पूर्व मुखिया सुरेंद्र साह के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया।
जनक साह , देव् व्रत साह,तबरेज मियां, विहारी राम ,मनीष कुमार , प्रमोद साह , विक्रमा साह , श्याम कुमार , नागेंद्र साह , राजू साह , कमलेश साह , मकसूद मिया, बैद्यनाथ चौराशिया , लाल बाबू चौराशिया , गुलशन कुमार , बटाई साह , संदीप कुमार , बबलू साह , विशाल कुमार , मुमताज आलम, भूलन साह , समसुल देवान , अर्जुन साह , नाजिर आलम, आफताब आलम , अजय साह, विजय साह , संभु प्रसाद , ममता देवी , साबित्री देवी , आरती देवी , कुरैशी खातून , कुंती देवी आदि ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक मनोज पांडे द्वारा पुलिया को अतिक्रमण कर घर का निर्माण कराया जा रहा है।

पुलिया अवरुद्ध होने से जल जमाव की समस्या उत्पन्न होने के कारण क्षेत्र के किसानों की सैकड़ों एकड़ धान की फसल जलमग्न हो गई है। तथा बर्बाद होने के कगार पर है।एक दिन पूर्व हुई नॉन स्टॉप भारी बारिश के वजह से जल जमाव की समस्या जल निकास नहीं होने के कारण लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है। ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए
जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगायी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here