वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
थाना क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश से बगहा वाल्मीकिनगर- मुख्य पथ पर बारिश के कारण विशाल पेड़ के गिरने से आवागमन पूर्णतः बाधित रहा। मदनपुर एवं गोबरहिया के बीच विशाल पेड़ गिरने के कारण घंटों तक यात्री वाहनों में फंसे रहे। इस दौरान बगहा जाने के लिए यात्री वाहनों का इंतजार करते रहे। इधर बारिश भी रुकने का नाम नहीं ले रहा था। वहीं मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार अगले तीन दिनों तक तेज हवा वह गरज के साथ है बारिश होने की संभावना है। पर्यवेक्षक पंकज कुमार ने बताया कि इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। विशेष जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकले।