रमेश ठाकुर
रामनगर – नरकटियागंज, प०चम्पारण (बिहार)
02-10-2025
बलथर। पश्चिम चंपारण जिले के बलथर थाना क्षेत्र में घटित सनसनीखेज़ हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दिनांक 7 जुलाई 2025 को भौरा रेलवे ढाला के समीप रेलवे पटरी के किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ था। शव की पहचान दीपक गुंजन पटेल के रूप में की गई। इस संबंध में मृतक की मां मंतुरा देवी के आवेदन पर बलथर थाना कांड संख्या 82/25 दर्ज कर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पश्चिम चंपारण बेतिया के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने मानवीय आसूचना और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर लगातार कार्रवाई करते हुए महज कुछ दिनों में पूरे कांड का उद्भेदन कर लिया।
पुलिस ने हत्या में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी पहचान रोहित कुमार पिता महेन्द्र गिरी, मुराद आलम पिता बिस्मिल्लाह मियां और प्रदीप कुमार उर्फ साधु कुमार पिता रामजी पासवान के रूप में की गई है। तीनों आरोपी पश्चिम चंपारण जिले के पुरुषोत्तमपुर गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से दो की-पैड मोबाइल भी बरामद किए हैं, जिनका उपयोग अपराध के दौरान किया गया था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या में संलिप्त एक अन्य आरोपी अब भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही वह भी पुलिस की गिरफ्त में होगा। इस पूरे मामले के उद्भेदन को पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। स्थानीय लोगों ने भी तेज़ी और तत्परता से काम करने के लिए बलथर पुलिस व जिला प्रशासन की सराहना की है।