बैरिया थाना क्षेत्र के भितहा गांव में धार्मिक टिप्पणी से तनाव, आरोपी हिरासत में

0
64

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बेतिया। बैरिया थाना अंतर्गत भितहा गांव में शुक्रवार की शाम लगभग 7:30 बजे पूजा पंडाल से लौट रहे पुजारी पर दूसरे समुदाय के एक युवक द्वारा धार्मिक आस्था के विपरीत टिप्पणी कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पूजा समिति एवं ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। शनिवार सुबह पूजा समिति के सदस्यों ने संबंधित युवक को पकड़कर बैरिया थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2, योगापटी अंचल के पुलिस निरीक्षक तथा बैरिया थानाध्यक्ष दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

पुलिस ने युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं एहतियात के तौर पर पूजा पंडाल परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे। घटना के बाद प्रशासन ने पूजा समिति के सदस्यों, स्थानीय ग्रामीणों और दूसरे समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की। बैठक में सभी पक्षों से आपसी सौहार्द बनाए रखने और शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा सम्पन्न करने की अपील की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here