शादमान शकील हैदर बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा दो अंचल द्वारा शनिवार को राजस्व महा अभियान शिविर का आयोजन हुआ । इस राजस्व महा अभियान में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से काफी लोगों ने इसमें भाग लिया। अंचल द्वारा पंचायत द्वारा काउंटर बनाकर लोगों से भूमि संबंधित मामलों के लिए आवेदन लिए गए। बगहा दो अंचलाधिकारी रवि प्रकाश चौधरी ने बताया कि राजस्व महा अभियान के माध्यम से 16 अगस्त से लेकर 20 सितंबर तक ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें काफी लोगों के प्रपत्र राजस्व महा अभियान में जमा हुए। लेकिन कुछ ग्रामीण की आग्रह थी जिन लोगों का राजस्व महा अभियान में प्रपत्र जमा नहीं हुआ , वैसे ग्रामीण और नगर वासियों के लिए अंचल कार्यालय में शनिवार को शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 1837 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में काफी लोगों की भीड़ रही। सभी ग्रामीण और नगर वासियों ने राजस्व महा अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लिया।