बगहा थाना परिसर में 5 हजार लीटर से अधिक शराब विनष्ट किया गया।

0
36

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा। शराबबंदी कानून को कड़ाई से लागू करने की दिशा में बगहा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में जब्त शराब को नष्ट किया। शुक्रवार को बगहा थाना परिसर में अधिकारियों की मौजूदगी में कुल 5,158.82 लीटर शराब को विनष्ट किया गया। इसमें 3,664.76 लीटर विदेशी शराब तथा 1,494.06 लीटर देशी शराब शामिल रही।जानकारी के अनुसार, यह शराब विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई छापेमारी और विशेष अभियान के दौरान अलग-अलग समय पर जब्त की गई थी। अदालत के आदेश के बाद इस शराब को सार्वजनिक रूप से नष्ट किया गया। प्रक्रिया के दौरान मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी, उत्पाद विभाग के कर्मियों सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहे। प्रशासन ने शराब की पेटियों और बोतलों को बुलडोज़र और अन्य उपकरणों की मदद से नष्ट किया।

अधिकारियों ने बताया कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करना सरकार की प्राथमिकता है। इस तरह की कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में भय का माहौल बनेगा और आमजन को यह संदेश जाएगा कि कानून तोड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। स्थानीय पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे नशा मुक्त समाज के निर्माण में सहयोग करें तथा किसी भी प्रकार की अवैध शराब कारोबार की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। साथ ही यह भी कहा गया कि शराबबंदी कानून को सफल बनाने में जनभागीदारी बेहद जरूरी है। बगहा में की गई इस कार्रवाई से लोगों में संतोष देखा गया और आम नागरिकों ने पुलिस प्रशासन की पहल का स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here