विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
दिनांक 26/09/25 को 65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बेतिया द्वारा श्री नंदन सिंह मेहरा कमांडेंट के मार्गदर्शन में स्थानीय सहकारी प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पटखौली के साथ मिलकर स्वच्छता रैली तथा स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 65 वाहिनी के कार्मिकों एवं सहकारी प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पटखौली के प्राचार्य, प्रबुद्ध शिक्षकगण एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस स्वच्छता रैली के माध्यम से वाहिनी कार्मिकों तथा स्कूली शिक्षक तथा छात्राओं ने न केवल स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता के महत्व के विषय में जागरूक किया बल्कि नागरिकों से पर्यावरण संरक्षण के लिए बढ़ते खतरे के रूप में सिंगल यूज़ प्लास्टिक को अपनी दिनचर्या से प्रतिबंधित करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर सहकारी प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पटखौली के प्राचार्य श्री नागेन्द्र जी ने सभी से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का उदाहरण देते हुए अपने व्यक्तिगत स्तर से उठकर राष्ट्र कल्याण के लिए स्वच्छता का नियम आत्मसात करने की अपील की तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए तेजी से बढ़ती चुनौती के रूप में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खतरे से बचने के लिए प्लास्टिक प्रतिबंध पर जोर दिया । उन्होंने समय-समय पर 65 वाहिनी का वृक्षारोपण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता, सतर्कता, नशा मुक्त भारत इत्यादि अभियानों के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए आभार व्यक्त किया ।