पोल्ट्री फार्म में घुसकर अजगर ने दर्जनों मुर्गीयों को बनाया अपना निवाला

0
87

वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र में रात के करीब साढ़े इग्यारह बज रहे थे। पोल्ट्री फॉर्म के कर्मी खाना खाकर सो रहे थे। अचानक मुर्गीयों के कड़कड़ाने की तेज आवाज से लोगो की नींद टूट गई। पहले तो कुछ समझ मे किसी के नहीं आया लेकिन दुबारा फड़फराने और कड़कड़ाने की आवाज से कर्मी उस तरफ दौरे। ज़ब सब लोग पोल्ट्री फॉर्म के अंदर गए तो अंदर का नज़ारा देख लोगों के होश उड़ गए। दरअसल विशालकाय अजगर पास के जंगलों से निकलकर पोल्ट्री फॉर्म मे घुसकर कई मुर्गीयों को दबोच कर मार डाला था। पोल्ट्री फॉर्म के पार्टनर अनिल रौनियर ने बताया की अजगर ने दो मुर्गी को निगल कर कइयों को लपेटे मे लेकर मार दिया हैं,रात के साढ़े इग्यारह बजे की घटना हैं। इसलिए पोल्ट्री कर्मियों ने ही हिम्मत कर अजगर को काबू मे किया। सुबह वीटीआर के घने जंगल मे उसे छोड़ दिया हैं। अनिल ने आगे बताया की इस घटना से पहले भी एक कोबरा और धामन सांप का पोल्ट्री फॉर्म से रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ा गया हैं। बतादे यह पोल्ट्री फॉर्म रंजीत गुप्ता का अनिल रौनियर के साथ पार्टनरसीप मे टंकी बाजार और लवकुश घाट के बीच जंगल किनारे थापा कॉलोनी के समीप संचालित हैं जहां से अजगर सांप का रेस्क्यू किया गया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here