विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा/25 सितम्बर। ग्राम पंचायत राज खरहट त्रिभौनी अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुआ एवं पुस्तकालय का आज औचक निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी बगहा कुमार गौरव तथा कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, कार्यप्रमंडल बगहा-2 की संयुक्त टीम द्वारा किया गया। इस निरीक्षण में भवन निर्माण कार्य से लेकर शैक्षणिक व्यवस्था और मध्यान्ह भोजन योजना तक कई गंभीर खामियां सामने आईं। जांच के दौरान पाया गया कि विद्यालय भवन में छत तथा सीढ़ी के नीचे का प्लास्टर अब तक अधूरा है। वहीं विद्यालय में विद्युत कनेक्शन भी उपलब्ध नहीं कराया गया है, जिसके कारण छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

शैक्षणिक व्यवस्था की जांच में विद्यालय में कुल 22 शिक्षक पदस्थापित पाए गए, जिनमें से 20 उपस्थित और 2 आकस्मिक अवकाश पर थे। हालांकि विद्यालय के लैब कक्ष में रखे गए प्रयोगशाला के उपकरण जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पाए गए, जिससे छात्रों को विज्ञान विषय की पढ़ाई में पर्याप्त सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है।मध्यान्ह भोजन (MDM) की जांच के समय प्रधानाध्यापक श्री अमरेंद्र प्रकाश भंडार पंजी प्रस्तुत करने में असफल रहे। वहीं छात्रों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता अत्यंत निम्न स्तर की पाई गई, जिस पर निरीक्षण दल ने गंभीर असंतोष जताया।

निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि विद्यालय एवं पुस्तकालय की स्थिति सुधारने हेतु शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही निर्माण कार्य की अधूरी खामियों को दूर करने, प्रयोगशाला को सुदृढ़ बनाने और मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए जाएंगे।