गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
मांझागढ़/ गोपालगज ।आज से करीब एक सप्ताह पूर्व 13 वर्षीय छात्र सरताज 17 सितंवर को रहस्मई ढंग से लापता हो गया था जिसकी शव गंडक नहर सन्तपुर और परशुराम के बीच नहर पुलिस ने बरामद कर टेक्निकल सेल के टीम के सहयोग से जांच कर रही थी ।जांच के दौरान पता चला कि सरताज के बहनोई नयाज अहमद और शाहिद हुसैन उर्फ लँगड़ा से चल रहे पूर्व विबाद में सरताज अपनी बहन नाजनीन खातून और बहनोई नयाज अहमद का मदद करने के उद्देश्य उलझ जाता था जिससे खिन्न मांझागढ़ थाना क्षेत्र धोबवलिया गांव के गयासुद्दीन के पुत्र शाहनवाज अहमद और नूरेन मिया के शहीद हुसैन उर्फ लँगड़ा तथा बरौली थाना क्षेत्र बरौली के रामातुल्ला मिया के पुत्र रमजान मिया सरताज की हत्या करने की प्लान बना कर मौके का इंताजर कर रहे थे । इसी बीच अपने बहनोई के नयाज अहमद के घर मांझागढ़ थाना क्षेत्र धोबवलिया में तीन वर्ष से रहकर पढ़ रहे सरताज 17 सितंवर की रात करीब साढ़े सात बजे बिजली की लाइट कट्टे ही सरताज की हत्या करने की प्लान तैयार कर इंतजार कर रहे तीनो अभियुक्तों ने सरताज को अंधेरे में घर से बुलाकर ई रिक्सा में बैठा कर मांझागढ़ थाना क्षेत्र लोहजीरा नहर के पास ले जाकर गला दबा कर हत्या करने के बाद नहर में शव को फेंक लापता हो गए जब 20 सितंवर 2025 को पुलिस ने नहर से शव ब्रामद करने के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपर्द किया तो परिजनों ने हत्या कर शव फेकने का सन्देह जताते हुए सड़क पर शव रखकर वरीय पुलिस पदाधिकारी से घटना की जांच कर दोषी को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे वरीय पुलिस पदाधिकारी के द्वारा घटना स्थल पर पहुचकर परिजनों की मांग पर परिजनो को करवाई करने के आश्वासन देते हुए तकनीकी सेल का गठन कर घटना की गहन जांच की जाने लगी जांच के दौरान परिजनों के द्वारा एक नामजद अभियुक्त शाहिद हुसैन उर्फ लँगड़ा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी पुलिस के द्वारा शाहिद हुसैन उर्फ लँगड़ा को हिरासत में लेते गहन पूछताछ करने के क्रम में अभियुक्त ने गला दबा कर हत्या करने के घटना की अंजाम देने की बात स्वीकार करते हुए घटना देने के समय घटना में शामिल अपने दो साथियों को बताया जिसके निशान देही पर अभियक्त के दोनो साथियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ कर भेजा न्यायिक हिरास्त में अगर पुलिस चाह दे तो पुलिस से अपराधी को बच निकल पाना मुश्किल है । इसी कड़ी में टेक्निकल सेल की टीम और मांझागढ़ थाना प्रभारी राजीव रंजन सिंह ने छात्र के हत्या की खुलासा करते हुए अभियुक्तों को सलाखें के पीछे भेजने का कार्य किये है ।