जनहित में सूचना : इंटरमीडिएट मार्कशीट गुम

0
18

भितहा पश्चिम चंपारण से अजय गुप्ता की रिपोर्ट

भितहा प्रखंड के पंचायत राज चिलवनिया, ग्राम रेडहां निवासी सद्दाम हुसैन, पिता अलीहसन अंसारी का बहुमूल्य शैक्षणिक प्रमाण पत्र इंटरमीडिएट मार्कशीट (कोड नं. 2160995, वर्ष 2015, स्कूल कोड 78/1148) दिनांक 20 मार्च 2025, सुबह लगभग 10 बजे रास्ते में कहीं गुम हो गया है। बताया जाता है कि सद्दाम हुसैन रुपही चौक मार्कशीट की फोटोकॉपी कराने हेतु घर से निकले थे। इसी दौरान दुर्भाग्यवश उनका थैला रास्ते में गिर गया, जिसमें उक्त मार्कशीट सुरक्षित रखी हुई थी। बाद में जब थैला देखा गया तो उसमें से मार्कशीट गायब पाई गई।

मार्कशीट प्रत्येक विद्यार्थी के लिए जीवन का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ होता है, जो शिक्षा और भविष्य से सीधे जुड़ा होता है। ऐसे में इस बहुमूल्य प्रमाण पत्र का खो जाना छात्र के लिए अत्यंत दुखद और चिंता का विषय है। अतः यदि किसी भी सज्जन व्यक्ति को यह मार्कशीट रास्ते में मिले या उसके बारे में कोई जानकारी प्राप्त हो, तो कृपया मानवीय संवेदना और सामाजिक सहयोग की दृष्टि से इसे तत्काल वापस करने की कृपा करें।

संपर्क सूत्र :
📞 63943 36447

आपकी एक छोटी-सी मदद किसी विद्यार्थी के उज्ज्वल भविष्य को सुरक्षित कर सकती है।
यह सूचना सामाजिक सहयोग एवं जनहित में प्रकाशित।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here