बच्चियों को दिया गया एच पी भी का टीका, गर्भाशय कैंसर से मिलेगी निजात।

0
91


अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।

राजकीय मध्य विद्यालय पारस पकड़ी प्रखंड मझौलिया में 9 वर्ष से 14 वर्ष उम्र सीमा के बीच की बच्चियों को एच पी भी टीका दिया गया।यह टीका कार्यक्रम W H O एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित है। इस टीका कार्यक्रम से बच्चियों को जीवन में गर्भाशय कैंसर से निजात मिलेगी ।आज के समय में महिलाओं के लिए सबसे बड़ी बीमारी गर्भाशय कैंसर हीं है। बच्चियों को इस बीमारी से बचाव के बारे में जानकारी डब्ल्यू एच ओ के श्री पुरूषोत्तम चौबे,सरिसवा पीएचसी के प्रभारी डाक्टर लूकमान सर एवं प्रधानाध्यापक श्री रमा शंकर सिंह ने दिया। बच्चियों ने खुशनुमा माहौल में
अपना टीका लिया।कुल 123 बच्चियों ने आज टीका लिया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य केंद्र से दो ए एन एम कुमारी सुमन, कल्पना कुमारी तथा शिक्षिका निलोफर शगुफ्ता, अंजली कुमारी, श्वेता सिंह और श्वेता कुमारी ने आवश्यक सहयोग किया।यह कार्यक्रम बच्चियों के स्वस्थ जीवन के लिए बहुत हीं लाभदायक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here