बेतिया पुलिस पर उठे सवाल: 90 दिन बाद भी फैजान लापता, बताने वाले को ईनाम घोषित।

0
253

विजय कुमार शर्मा – बेतिया पश्चिम चंपारण
दिनांक:- 21-09-2025

बेतिया जिले में 90 दिन बाद भी एक 12 साल का बच्चा फैजान लापता है, जिससे स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। जहां एक ओर पुलिस ने लौरिया से अगवा हुए एक बच्चे को महज 6 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया था, वहीं नरकटियागंज के फैजान का 90 दिनों बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस मामले में पुलिस की सुस्ती और ढीले रवैये से पीड़ित परिवार के सब्र का बांध टूट चुका है।

एक जैसी घटना, दो अलग परिणाम

पीड़ित परिवार और स्थानीय लोग पुलिस की कार्रवाई में भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि लौरिया के अनुज श्रीवास्तव के बेटे को पुलिस ने तुरंत ढूंढ निकाला, जबकि फैजान के मामले में पुलिस की तरफ से कोई ठोस पहल नहीं दिख रही है। बच्चे के माता-पिता का दर्द साफ है—उनकी आंखों में आंसू और दिल में अनगिनत सवाल हैं। वे पूछते हैं, “क्या हमारी जाति और धर्म ही पुलिस की सुस्ती की वजह है? क्या यहां इंसाफ भी धर्म और जाति देखकर मिलता है?”

पुलिस की चुप्पी और परिवार की बेबसी

फैजान के माता-पिता पिछले 90 दिनों से हर दिन पुलिस थाने के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ खाली आश्वासन मिल रहे हैं। उनकी उम्मीद अब बेबसी में बदल चुकी है। पुलिस के पास इस मामले में कोई ठोस जानकारी नहीं है, जिससे यह सवाल उठ रहा है कि क्या बेतिया पुलिस ने हार मान ली है? यह मामला सिर्फ एक बच्चे के लापता होने का नहीं है, बल्कि एक मां-बाप की पूरी दुनिया के बिखरने का है।

अब पुलिस को देना होगा जवाब

इस मामले ने पूरे इलाके में आक्रोश बढ़ा दिया है। अब यह जरूरी है कि बेतिया पुलिस को इस मामले पर जवाब देना होगा। उन्हें बताना होगा कि मासूम फैजान 90 दिनों बाद भी कहां है और उसकी तलाश में क्या कदम उठाए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब तक फैजान को ढूंढ नहीं निकाला जाता, तब तक यह सवाल उठता रहेगा कि क्या यहां कानून सबके लिए एक जैसा है या फिर कुछ लोगों को उनके धर्म और जाति के कारण अनदेखा किया जाता है। वही दूसरी तरफ शिकारपुर के ही दूसरे मामले में 20-09-2025 को गुम हुए बच्चे को पुलिस 2 ही घंटे में ही बरामद कर लेती है, तो 90 दिन बाद में फैजान पर कौन सी अनुसंधान मशीनरी तकनीकी से काम कर रही है कि बरामद नहीं कर पा रही है जो बहुत ही चिंता का विषय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here