पांच दिन पूर्व लापता छात्र का शव नहर से बरामद, हत्या की आशंका में एफआईआर दर्ज

0
96

गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

मांझागढ़ (गोपालगंज)। मांझागढ़ थाना क्षेत्र में पांच दिन पूर्व रहस्यमय तरीके से लापता हुए 13 वर्षीय छात्र सरताज अली का शव शनिवार को परशुराम गंडक नहर में तैरता हुआ मिला। शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया और ग्रामीण आक्रोशित होकर शव को धोबवलिया-बरहिया मुख्य सड़क पर रखकर हंगामा करने लगे। पुलिस प्रशासन से दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोग देर तक सड़क जाम किए रहे। बाद में वरीय अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए।

जानकारी के अनुसार, विश्वम्भर थाना क्षेत्र के जीवधर दानचक गांव निवासी सरताज अली लगभग तीन वर्षों से मांझागढ़ थाना क्षेत्र के धोबवलिया गांव में अपने बहनोई नयाज अहमद के यहां रहकर पढ़ाई करता था। 17 सितंबर की रात लगभग साढ़े सात बजे बिजली कटने के दौरान वह घर से बाहर टहलने निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन की परंतु कोई पता नहीं चलने पर अगले दिन मांझागढ़ थाने में गुमशुदगी की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी।

इसी बीच शनिवार को सरताज का शव नहर से बरामद होते ही सनसनी फैल गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि सरताज की हत्या कर शव को नहर में फेंका गया है। मृतक के बहनोई नयाज अहमद ने धोबवलिया गांव निवासी नुरैन मियां के पुत्र शाहिद अली उर्फ लंगड़ा पर हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि तीन माह पूर्व शाहिद अली से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने जान से मारने की धमकी दी थी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि जांच दो पहलुओं पर की जा रही है—क्या छात्र की हत्या कर शव नहर में फेंका गया या फिर वह डूबने से मरा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here