पडरौना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बस से 70 पेटी अवैध शराब बरामद, दो हिरासत में

0
74

कुशीनगर उत्तर प्रदेश से अमित कुमार शर्मा की रिपोर्ट

पडरौना। कोतवाली पुलिस ने शनिवार को बड़ी सफलता हासिल की जब रेलवे स्टेशन रोड पर चेकिंग के दौरान एक बस से करीब 70 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके से दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। बरामद की गई शराब की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बस से बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन रोड पर नाकाबंदी की और संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान बस से अवैध शराब की 70 पेटियां बरामद हुईं।

इस अभियान में मिश्रौली चौकी इंचार्ज सनी ज्वाला, सुभाष चौक चौकी इंचार्ज अमित सिंह, कांस्टेबल अंकुर सिंह, कांस्टेबल चंद्रमा बिंद, कांस्टेबल रवि सिंह, कांस्टेबल रईस अंसारी, कांस्टेबल नरेंद्र यादव, हेड कांस्टेबल राम दरस चौहान और कांस्टेबल सरवन यादव सक्रिय रूप से मौजूद रहे। पुलिस की यह संयुक्त कार्रवाई तस्करों के लिए कड़ा संदेश मानी जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह शराब कहाँ से लाई गई थी और किसे सप्लाई की जानी थी। प्रारंभिक जांच से मामला शराब की बड़े पैमाने पर तस्करी से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। वहीं पुलिस ने स्पष्ट किया कि अवैध शराब के खिलाफ उनकी मुहिम आगे भी जारी रहेगी और तस्करी में लिप्त लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here