नव नियुक्त सिपाहियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण का निर्देश

0
402

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बेतिया। चंपारण रेंज के पुलिस उप-महानिरीक्षक ने पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन, पश्चिम चंपारण बेतिया की उपस्थिति में नवनियुक्त सिपाहियों के प्रशिक्षण व्यवस्था की समीक्षा की। इस अवसर पर डीआईजी  ने प्रशिक्षण से जुड़े अनुदेशकों एवं पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए और कहा कि नए सिपाही ही पुलिस संगठन की आधारशिला होते हैं, इसलिए उन्हें बेहतर और गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देना समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण केवल शारीरिक परिश्रम तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि इसमें कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन, सत्यनिष्ठा और संवेदनशीलता के गुणों का समावेश होना चाहिए। समाज में पुलिस की छवि सिपाहियों के आचरण से बनती है। यदि वे अनुशासित और दक्ष होंगे तो कानून-व्यवस्था की स्थिति स्वतः सुदृढ़ होगी। डीआईजी महोदय ने विशेष रूप से इस बात पर बल दिया कि बदलते समय में पुलिस को आधुनिक तकनीकी साधनों का ज्ञान होना चाहिए, ताकि साइबर अपराध और अन्य उभरती चुनौतियों से निपटा जा सके।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने भी अपने संबोधन में कहा कि प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने प्रशिक्षकों से आग्रह किया कि सिपाहियों में कानून के प्रति सम्मान, जनता से संवाद की क्षमता तथा अपराध नियंत्रण की दक्षता विकसित करें। उन्होंने कहा कि सिपाही ही पुलिस बल की रीढ़ होते हैं और उनका कर्तव्यनिष्ठ व ईमानदार होना संगठन की साख को और मजबूत बनाता है। बैठक में उपस्थित अन्य पदाधिकारियों ने भी प्रशिक्षण को और प्रभावी बनाने के सुझाव दिए। सभी ने एकमत से यह स्वीकार किया कि नवनियुक्त सिपाहियों को उच्च आदर्शों और कड़े अनुशासन की भावना से तैयार करना ही पुलिस संगठन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here