गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
मांझागढ़/ गोपालगज ।6 माह से 8 माह के बच्चों के पौष्टिक आहार देने तथा कुपोषित होने से बचाव हेतु जानकारी देने के लिए मांझा प्रखण्ड अंतर्गत 250 आंगनबाडी केंद्रों पर आंगनबाडी सेविकाओं के द्वारा अन्नप्राशन कार्य क्रम का आयोजन कर बच्चो के मताओ को आहार देने की जानकारी देते हुए बताया गया कि बच्चा 6 माह का हो जाय तो आहार में दाल चावल,मधु ,केला, घी , थोड़ा देंना चाहिए जिससे बच्चा कुपोषित नही होगा तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखे और इस समय चल रहे डेंगू संक्रमण से बचाव हेतु मच्छरदानी का प्रयोग करे घर के आस पास जल जमाव नही होने दे बुखार हो और शरीर मे ऐंठन हो पेट मे दर्द हो तो स्थानीय अस्पताल में जाकर इलाज कराए और डॉक्टर से बोल कर डेंगू की जांच करा लें तथा डॉक्टर के परामर्श के अनुसार दवा ले ।