अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण
चनपटिया (प. चंपारण)। चनपटिया विधानसभा क्षेत्र के लोहियरिया स्थित बरोहिया गांव में आयोजित अभिभावक एवं मित्र मिलन महासम्मेलन में भाजपा के बागी नेता व पूर्व मंत्री प्रतिनिधि विजय ठाकुर ने जोरदार शंखनाद किया। उन्होंने कहा कि “चनपटिया का बेटा ही चनपटिया का नेता बनेगा।” ठाकुर ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि भाजपा ने अपना प्रत्याशी नहीं बदला तो वे चनपटिया से भाजपा उम्मीदवार को हराने का हरसंभव प्रयास करेंगे।
भाजपा से छह वर्षों के लिए निष्कासित विजय ठाकुर ने गरजते हुए कहा कि चनपटिया की जनता अब अपना अपमान सहन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि बाहरी और थोपे गए प्रत्याशी को जनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी और आगामी विधानसभा चुनाव में खदेड़ने का काम करेगी। ठाकुर ने अपने निलंबन को चुनौती देते हुए राज्य और केंद्रीय कमेटी से इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चनपटिया विधानसभा की जनता की एक ही मांग है—यहां से बेटा, बेटी, बहू या मां को ही टिकट दिया जाए। यदि भाजपा ने इस मांग की अनदेखी की तो चनपटिया की जनता भाजपा प्रत्याशी को सबक सिखाने से पीछे नहीं हटेगी।
महासम्मेलन की अध्यक्षता ओमप्रकाश ठाकुर तथा संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता निर्भय कांत मिश्रा ने किया। इस अवसर पर मुखिया विनोद पांडे, विनीत मिश्रा, रामजी महतो, उपेंद्र पांडे, पूर्व फौजी रामनारायण शुक्ला, आचार्य सुमन तिवारी, धर्मेंद्र कुमार, बाबू साहब ओझा, चुन्नू शर्मा, अवध राय, अनिल कुमार समेत कई वक्ताओं ने भाजपा नेतृत्व को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्याशी नहीं बदला गया तो भाजपा का मटियामेट होना तय है। वक्ताओं ने दोहराया कि चनपटिया क्रांतिकारियों की भूमि है, यहां बाहरी प्रत्याशी स्वीकार नहीं होंगे।
महासम्मेलन में धर्मेंद्र कुमार, सुरेंद्र राय, रंजन कुमार, ब्रह्म यादव, फुलेना प्रसाद, अंबिका राम, नंदकिशोर सिंह, रामबालक शाह, शिवनाथ यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि इस बार चनपटिया का विधायक केवल चनपटिया की धरती से ही चुना जाएगा।