विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर पुलिसकर्मियों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण

0
131

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा। आगामी विधानसभा निर्वाचन-2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने की तैयारी जोरों पर है। इसी क्रम में बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व एवं दिशा-निर्देशन में बृहस्पतिवार को पुलिस लाइन स्थित प्रशिक्षण केंद्र में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बगहा पुलिस जिला के सभी थाना क्षेत्रों से आए पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने भाग लिया।

प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों ने चुनावी आचार संहिता, सुरक्षा मानकों, विधि-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारियों तथा मतदान केंद्रों पर तैनाती की रणनीति पर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा, मतपेटियों की सुरक्षित ढुलाई और संवेदनशील व अति-संवेदनशील बूथों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक सरोज ने कहा कि निर्वाचन लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है, जिसे निष्पक्ष रूप से संपन्न कराना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को अनुशासित, सतर्क और जनहित को ध्यान में रखते हुए कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चुनावी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

प्रशिक्षण सत्र में यह भी बताया गया कि मतदान के दौरान किसी भी तरह की अफवाह फैलाने, अशांति या गड़बड़ी की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर निगरानी, शराब एवं अन्य अवैध गतिविधियों पर रोक, तथा असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए।

अधिकारियों ने यह भी कहा कि आम मतदाता को निर्भय वातावरण प्रदान करना पुलिस की जिम्मेदारी है, ताकि प्रत्येक नागरिक बिना किसी दबाव या भय के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों से संवाद कर उनकी शंकाओं का समाधान किया और उन्हें व्यावहारिक सुझाव भी दिए।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से जिला पुलिस ने यह संदेश दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह गंभीर और तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here