भारत-नेपाल सीमा पर गंडक बैराज से मिला अज्ञात शव, जाँच में जुटी पुलिस

0
4

वाल्मिकीनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

वाल्मीकिनगर। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गंडक बैराज के चार नंबर फाटक पर रविवार को एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने जब शव को पानी में बहते देखा तो इसकी सूचना तत्काल सुरक्षा बलों को दी। सूचना मिलते ही मौके पर एपीएफ (आर्म्ड पुलिस फोर्स) और नेपाल पुलिस की टीम पहुँची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद विधि-सम्वत कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शव सुबह के समय बैराज के गेट पर अटका हुआ दिखाई दिया। पहले तो स्थानीय लोग इसे किसी जानवर का मृत शरीर समझ बैठे, लेकिन जब करीब से देखा गया तो मामला इंसान का निकला। धीरे-धीरे खबर फैलते ही बड़ी संख्या में आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। सीमा क्षेत्र में होने के कारण दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियाँ अलर्ट हो गईं और संयुक्त रूप से कार्रवाई की।

शव की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा। साथ ही शव की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों और गुमशुदगी दर्ज कराने वाले लोगों को सूचित किया जा रहा है।

गौरतलब है कि गंडक बैराज सीमा पार आवागमन और सुरक्षा दृष्टि से बेहद संवेदनशील क्षेत्र है। इस इलाके में पहले भी कई बार संदिग्ध हालात में शव मिलने की घटनाएँ हो चुकी हैं। यही कारण है कि स्थानीय प्रशासन हर मामले को गंभीरता से लेकर जाँच करता है। इस बार भी पुलिस सभी बिंदुओं पर जाँच कर रही है कि यह मामला आत्महत्या का है, दुर्घटना का या किसी अन्य कारण से मौत हुई है।

फिलहाल, सुरक्षा एजेंसियाँ घटना की गहन जाँच में जुटी हैं और शव की पहचान की कोशिश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here