स्वामी प्रसाद मौर्य का बीजेपी और सपा पर तीखा हमला, पीडीए का मतलब चोंचों का मुरब्बा

0
18

अमित कुमार शर्मा उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट

जौनपुर। अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोमवार को जौनपुर में आयोजित जनसभा में केंद्र की भाजपा सरकार और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला।
मौर्य ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी चरम पर है और युवा दर-दर भटकने को मजबूर हैं। गरीबी का आलम यह है कि 140 करोड़ की आबादी में से 80 करोड़ लोग पाँच-दस किलो राशन पर किसी तरह अपना जीवन गुजार रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार देश को बेच रही है और उद्योगपति अडानी-अंबानी सरकार के चहेते बन चुके हैं।

मीडिया से बातचीत में मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी तीखा तंज कसा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अभी तक पीडीए का मतलब खुद ही नहीं समझ पाए हैं। कभी वह इसे पिछड़ा बताते हैं, कभी पंडित, कभी दलित तो कभी डिंपल यादव। कभी अल्पसंख्यक बताते हैं तो कभी अगड़ा। मौर्य ने चुटकी लेते हुए कहा— “अखिलेश जी के लिए पीडीए का मतलब चोंचों का मुरब्बा है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here