मांझागढ़/गोपालगंज से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सोमवार को पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार मांझा पूर्वी और पश्चिमी पंचायत के जमाबंदी सुधार एवं जमाबंदी अलग करने हेतु मांझा पश्चिमी स्थित सरकार पंचायत भवन पर राजस्व शिविर आयोजित किया गया। शिविर में सैकड़ों जमाबंदी धारक पहुंचे और अपने आवेदन जमा किए।
शिविर में लोगों ने जमाबंदी अलग कराने, जमाबंदी सुधार कराने तथा उत्तराधिकार के लिए आवेदन दिए। सभी आवेदकों को आवेदन की प्राप्ति का साक्ष्य उनके मोबाइल नंबर पर ओटीपी के रूप में भेजा गया। हालांकि राजस्व महाअभियान की वेबसाइट का सर्वर डाउन रहने के कारण आवेदन ऑनलाइन सबमिट करने में देरी हुई, जिससे भीड़ अधिक देखने को मिली।
शिविर का समय-समय पर निरीक्षण अंचलाधिकारी मुन्ना कुमार ने किया। राजस्वकर्मी आवेदनों को ऑनलाइन दर्ज करने में जुटे रहे। वहीं, कई धारकों को मौके पर ही जमाबंदी पर्चा भी उपलब्ध कराया गया। साथ ही जमाबंदी सुधार, अलग कराने और उत्तराधिकार में नाम दर्ज कराने से संबंधित जानकारी भी दी गई।