विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
चौतरवा थाना क्षेत्र के रतवाल छठिया घाट पर रविवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां नहाने के दौरान 12 वर्षीय सूरज कुमार की डूबने से मौत हो गई। सूरज लगुनाहा गांव निवासी सुग्रीम राम का पुत्र था। परिजनों ने बताया कि सूरज अपने साथियों के साथ शाम को नदी पर नहाने गया था। नहाते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया।
साथी बच्चों ने काफी प्रयास किया, लेकिन सूरज को बचा नहीं सके। सूचना पर आसपास के लोग घाट पर जुटे और उसे खोजने की कोशिश की गई, लेकिन अंधेरा होने के कारण सफलता नहीं मिली। पूरी रात परिजनों और ग्रामीणों ने व्याकुल होकर घाट के पास समय बिताया।
सोमवार की सुबह ग्रामीणों के सहयोग से सूरज का शव नदी से बरामद किया गया। शव मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। मां-बाप सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पिता सुग्रीम राम बार-बार बेहोश हो जा रहे थे। गांव के लोग परिवार को ढाढ़स बंधाने की कोशिश करते रहे, लेकिन मातम का माहौल पसरा रहा।
घटना की जानकारी मिलते ही चौतरवा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों ने प्रशासन से इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए नदी घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। उनका कहना था कि हर साल नहाने के दौरान ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिससे मासूम बच्चों की जान जाती है। अगर समय रहते चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा इंतजाम किए जाएं तो हादसों पर काबू पाया जा सकता है।
सूरज की असामयिक मौत से पूरे लगुनाहा गांव में शोक की लहर है। लोग परिवार को सांत्वना देते हुए शासन-प्रशासन से मुआवजा दिलाने की भी मांग कर रहे हैं।