कांग्रेस नरकटियागंज को दे सकती है महिला उम्मीदवार

0
10

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बिहार में सियासी बयार चलने लगी है।पार्टियों में सीटों को ले कर खींचतान शुरू हो चुकी है।कांग्रेस इन चुनावों में अपनी सियासी जमीन तैयार करने की तरफ देख रही हैं।राहुल गांधी की रैली और कांग्रेस नेताओं के प्रयास से ये स्पष्ट भी हो चुका है।ऐसे में नरकटियागंज सीट कांग्रेस के लिए नाक का सवाल बन चुकी हैं।वोटर्स का रुझान,जातिगत समीकरण और कार्यकर्ताओं की अच्छी संख्या इस सीट को कांग्रेस के लिए मुफीद बना देते है। कांग्रेस इस सीट पर अपने उम्मीदवरों का चयन बहुत सोच समझ कर करेगी।उम्मीदवारों का चयन उनकी जीत की पॉसिबिलिटी पर होगा।दो-तीन नाम जो अभी रेस में सबसे आगे हैं वो कौन है और उनकी खूबियां खामियां क्या हैं।आज इस पर बात करेंगे।

उमीदवारों की बात करे तो विनय वर्मा का नाम आता है जो यहां से पहले भी विधायक चुने जा चुके है और वोटर्स उनको उनके पिछले कार्यकाल पर रिजेक्ट कर सकते हैंH।इसके अलावा बढ़ती उम्र भी एक बड़ा फैक्टर होगा।युवा जोश को अब युवा उम्मीदवार ही आकर्षित करेंगे।इसके अलावा व्यक्तिगत इन्फ्लुएंस भी उतना नही हैं। दूसरा नाम अनुराग सिंह का है जो कभी लोगो के बीच रहे नहीं हैं।दबी जुबान चर्चा है कि भाजपाई बैकग्राउंड के है।ऐसे समय मे कांग्रेस कोर कांग्रेसियों पर ही अपना दावा लगाएगी।

एक महिला प्रत्याशी हैं जिनका नाम लोगो की सुगबुगाहट का केंद्र बना हुआ है वो हैं मंजूबाला पाठक।लगभग 15 सालो से सशक्त महिला अभियान चला रही हैं।महिला न्याय यात्रा में राहुल गांधी जी के साथ जुड़ी मुख्य नेत्रियों में से एक थी।इनके द्वारा जनहित में किये गए कार्य मीडिया में अक्सर जगह पाते हैं।इसके अलावा अकेली ऐसी उम्मीदवार हैं जिनकी पकड़ महिला मतदाताओं में सबसे ज्यादा है और इनके ससुर बाबूमन पाठक भी दिग्गज कांग्रेसी रहे हैं।ब्राह्मण मतदाताओं में इनके परिवार की पकड़ शानदार हैं।कांग्रेस की महिला न्याय,लड़की हूं लड़ सकती हूं और अन्य अभियानों को देखें तो मंजूबाला का नाम लगभग तय माना जा रहा है।

नरकटियागंज विधानसभा सीट पर कांग्रेस किसको उम्मीदवार बनाएगी ये तो भविषय के गर्त में है पर यहां लड़ाई बहुत दिलचस्प होगी।इस बार कांग्रेस के लिए ये सीट सबसे मुफीद मानी जा रही हैं पर कांग्रेस को अपने उम्मीदवार का चयन बहुत सोच समझ कर करना होगा जो जनता के बीच का हो और कांग्रेस की विचारधारा से मेल भी खाता हो और सबसे बड़ी बात जिसमे बीजेपी प्रत्याशी को पटखनी देने का माद्दा भी हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here