वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सटे रिहायशी इलाकों मे इनदिनों जंगली साँपो के निकलने का सिलसिला जारी हैं। जिस वजह से जंगल से सटे लोगों के बीच भय का माहौल बन गया हैं। बतादे की इन जंगली साँपो मे कोबरा,करैत,रसैल वाइपर, किंग कोबरा,पायथन समेत अन्य जंगली सांप रिहायशी इलाके मे निकल आ रहे हैं। इसी सिलसिले मे जलसंसाधन विभाग के ऊपरी शिविर 3 नंबर पहाड़ कॉलोनी निवासी अमित सिन्हा के वाशरूम मे रखे वाशिंग मशीन मे छुपकर बैठे सांप का स्नेक कैचर ने रेस्क्यू किया तो वहीं शनिवार को ही गोल चौक स्थित एफ टाइप कॉलोनी निवासी राधा कृष्ण वस्त्रलय ऑनर कुंदन कुमार सिँह के निवास से स्नेक कैचर शंकर यादव के द्वारा तक्षक नाग सांप का रेस्क्यू किया गया। रेंजर अमित कुमार ने बताया की कहीं भी इस तरह की बात दिखे तो बिना किसी छेड़छाड़ के तुरंत वन विभाग को सूचित करें।