केंद्र और राज्य की सरकारों पर किया प्रहार।
मीडिया के सवालों पर भड़कीं सम्भावित प्रत्यासी।
अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।
चनपटिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की सम्भावित प्रत्यासी समीक्षा शर्मा ने शनिवार को बैठनिया भाना चक पंचायत स्थित गुरचुरवा गांव में जाकर जनसमपर्क किया।इस दौरान उन्होंने जर्जर और जल जमाव वाली सड़क से संबंधित समस्या को उजागर किया तथा उपस्थित लोगों से कहा कि इस समस्या के विरुद्ध गोल बंद होकर आवाज बुलंद करें। केंद्र और बिहार की सरकार पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार भ्रष्टाचार महंगाई बेरोजगारी पलायन आदि से त्रस्त जनता के लिए कोई विकास कार्य नहीं कर रही है। सिर्फ कागजों पर सड़कों का जाल बिछा हुआ है। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनाने की वकालत की। उन्होंने जोरदार शब्दों में कहा कि अगर जनता की ज्वलंत समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ तो जन आंदोलन के माध्यम से जनता की आवाज को बुलंद किया जाएगा। जनसंपर्क के दौरान रेयाजुद्दीन अंसारी चूमन यादव विंध्याचल यादव मुमताज अंसारी
मनीष कुमार बृजेश कुशवाहा रंजन कुमार मंसूर मियां शेख मैनुद्दीन मोहम्मद मोबीन टाइगर कुशवाहा बैजनाथ राम मनोज पासवान नेयाज आलम शेख नूर होदा आदि उपस्थित थे।
मीडिया से रूबरू होते हुए संभावित प्रत्याशी समीक्षा शर्मा मीडिया के सवालों पर भड़क उठी और कहा की हम लोग विपक्ष में रहकर जनता की आवाजों को उठाने का प्रयास किया है। सड़क बिजली शिक्षा पलायन जैसे ज्वलंत मुद्दों पर संघर्ष किया है।
जनता को एमपी और विधायक से क्षेत्र के विकास के बारे में पूछना चाहिए।