आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारीयों को दिया प्रशिक्षण

0
4

शादमान शकील हैदर बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

प्रखंड बगहा दो के सभागार में जिला पंचायती राज पदाधिकारी सौरभ आलोक द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को बैठक की। इस बैठक में बगहा अनुमंडल के कई प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी , सेक्टर पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। डीपीआरओ ने सभी को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करें। जिसमें वेनरेबल बूथो की जांच करें। साथ में मतदान में मूलभूत सुविधाओं की भी जांच करें और उसकी रिपोर्ट विभागीय कार्यालय को सौंपे। इसके साथ ही चुनाव से संबंधित कई और महत्वपूर्ण बातें को लेकर सेक्टर पदाधिकारी को प्रशिक्षण भी दिया गया। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निर्देश दिया कि निर्वाचन से संबंधित किसी भी मामलो की सूचना अपने क्षेत्र के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी को सूचित करें। इस मौके पर बीडीओ बगहा दो बिड्डू कुमार राम, बगहा एक बीडीओ प्रदीप कुमार, बीडीओ मधुबनी कुंदन कुमार, ठकरहा बीडीओ शांभवी कुमारी, पिपरासी बीडीओ ऋषिकेश कुमार, भीतहा बीडीओ मनोज कुमार , सेक्टर पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here