नरकटियागंज में दो लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पांच अपराधी गिरफ्तार

0
12

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

नरकटियागंज अनुमंडल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हाल के दिनों में घटित दो अलग-अलग लूट की घटनाओं का उद्भेदन कर पुलिस ने पांच अपराधियों को धर दबोचा है। इनमें तीन वयस्क अपराधी शामिल हैं, जबकि दो विधि-विरुद्ध बालक भी पकड़े गए हैं।

पहला मामला (5 सितम्बर 2025):

साँठी थाना क्षेत्र के शिव मठीया टेढ़ा पुल के पास मीट व्यवसायी मुमताज कुरैशी से तीन अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने ₹2200 नगद और एक मोबाइल छीन लिया था। इस मामले में थाना कांड संख्या 231/25 दर्ज किया गया था।

दूसरा मामला (9 सितम्बर 2025):


शिकारपुर थाना क्षेत्र के मसुरारी पेट्रोल पंप के पास तीन बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक संदीप पासवान से ₹1,80,000 नकद और मोबाइल की लूट की थी। इस संबंध में थाना कांड संख्या 883/25 दर्ज किया गया था। दोनों मामलों के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम बनाई गई। टीम ने मानवीय खुफिया सूचना और तकनीकी जांच के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अपराधियों के नाम:

  1. मोहम्मद फरहान पिता मोहम्मद इकराम, ग्राम हसुआ थाना साँठी
  2. सरफे आलम पिता शेख नुरूल, ग्राम भेरीहारी थाना पुरुषोत्तमपुर
  3. मोहम्मद अनीस पिता मोहम्मद हसनजाद, ग्राम भेरीहारी थाना पुरुषोत्तमपुर
  4. अतीक अनवर उर्फ मुन्ना (विधि-विरुद्ध बालक), ग्राम हसुआ थाना साँठी
  5. तौसीफ आलम (विधि-विरुद्ध बालक), ग्राम रुपोलिया थाना शिकारपुर

बरामदगी:

लूट में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल

लूटा गया मोबाइल और बैग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here