बिहार आइडिया फेस्टिवल में टॉप 5 आइडियाज को मिला पुरस्कार, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने की सराहना

0
2

रमेश ठाकुर – पश्चिम चंपारण,बिहार
11-09-2025

बिहार सरकार के उद्योग विभाग की ओर से आज बापू सभागार, पटना में बिहार इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पैकेज 2025 का शुभारंभ और बिहार आइडिया फेस्टिवल का भव्य समापन आयोजित किया गया। यह आयोजन बिहार की औद्योगिक क्षमता और नवाचार ऊर्जा का सशक्त प्रदर्शन साबित हुआ।

कार्यक्रम में माननीय केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल, बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उद्योग मंत्री श्री नीतीश मिश्रा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा उद्योग जगत की अनेक प्रतिष्ठित हस्तियाँ मंचासीन रहीं।

फेस्टिवल की शुरुआत बिहार आइडिया फेस्टिवल पर आधारित एक प्रभावशाली लघु फिल्म से हुई। योरस्टोरी मीडिया की संस्थापक श्रीमती श्रद्धा शर्मा ने जानकारी दी कि इस फेस्टिवल में पूरे बिहार से 25,000 से अधिक विचार प्राप्त हुए हैं, जो बिहार की असीम प्रतिभा और नवाचार की क्षमता का जीवंत प्रमाण है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि माननीय नीतीश मिश्रा और श्री पीयूष गोयल जैसे नेतृत्वकर्ताओं के प्रोत्साहन से संभव हो पाई है।

स्टार्टअप प्रतियोगिता में नवाचार की शक्ति पूरी तरह झलक उठी। फेस्टिवल में प्रथम स्थान पटना के शशि कुमार और उनकी टीम को मिला। द्वितीय स्थान सहरसा के आदर्श आरव और उनकी टीम को प्राप्त हुआ, जबकि तृतीय स्थान पश्चिम चंपारण की शांभवी शर्मा और उनकी टीम ने हासिल किया। सिवान के अजीत कुमार और उनकी टीम को चौथा स्थान तथा पटना के युग श्रीवास्तव और उनकी टीम को पाँचवाँ स्थान प्रदान किया गया। इन सभी विजेताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में रचनात्मक और व्यावहारिक समाधान प्रस्तुत कर निर्णायक मंडल को प्रभावित किया।

उद्योग मंत्री श्री नीतीश मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में न केवल स्टार्टअप, बल्कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) क्षेत्र में भी उल्लेखनीय विकास हुआ है। यह विकसित भारत की दिशा में बिहार का एक सशक्त कदम है, जिसने निवेशकों के बीच नया विश्वास जगाया है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी ने अपने वक्तव्य में कहा कि बिहार आज एक नए औद्योगिक युग की दहलीज पर खड़ा है। निवेश और उद्यमिता के लिए यहाँ असीम अवसर उपलब्ध हैं। राज्य सरकार की नीतियों और केंद्र सरकार के सहयोग से यह भूमि जल्द ही पूर्वी भारत का औद्योगिक केंद्र बनेगी।

माननीय केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने पुरस्कार विजेताओं को उनके विचारों के लिए बधाई दी और विभिन्न विचारों का स्वागत एवं प्रोत्साहन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप्स के माध्यम से रोजगार प्रदान करना सबसे अच्छा तरीका है। उन्होंने एसआईडीबीआई के माध्यम से व्यवसायों को सभी प्रकार की सहायता का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का समापन बियाडा के प्रबंध निदेशक श्री कुंदन कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह आयोजन बिहार की औद्योगिक दृष्टि, स्टार्टअप ऊर्जा और निवेश संभावनाओं का अद्भुत संगम बनकर सामने आया।

इस अवसर पर बिहार राज्य उद्योग एवं व्यवसायी संघ के अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार रूंगटा, बिहार के मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मिहिर कुमार सिंह, बियाडा के प्रबंध निदेशक श्री कुंदन कुमार एपीडा के अध्यक्ष श्री अभिषेक डे, उद्योग विभाग के सचिव श्री बी कार्तिकेय धनजी, बिहार उद्योग संघ अध्यक्ष केपीएस केसरी,
बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री गौरव शाह, बीसीसीआई के अध्यक्ष श्री एस. के. पटवारी और योरस्टोरी मीडिया की संस्थापक श्रीमती श्रद्धा शर्मा मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभाग के निदेशक श्री मुकुल कुमार गुप्ता, उद्योग विभाग के तकनीकी विकास निदेशक श्री शेखर आनंद सहित विभाग के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here