विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
भितहा थाना क्षेत्र के चरंगहवा बाँध पर पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाते हुए बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने 45 पीस बंटी–बबली देशी शराब (करीब 09 लीटर) एवं एक बाइक को जप्त किया। हालांकि मुख्य अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। चेकिंग अभियान के दौरान मौके से तीन नशेड़ी / पियक्कड़ भी पकड़े गए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धीरज बैठा पिता महात्मा ग्राम डीहीपकड़ी, सुरेश प्रसाद पिता नंद प्रसाद, ग्राम बिनही, तुलसी बैठा पिता भरत बैठा ग्राम मुराडीह तीनों आरोपी थाना भीतहा, जिला पश्चिम चंपारण के निवासी हैं। जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष अभिलाष कुमार ने बताया कि इस संबंध में भीतहा थाना कांड संख्या 139/25 दर्ज करते हुए गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायिक प्रक्रिया के लिए बगहा कोर्ट भेज दिया गया है। जबकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि फरार अभियुक्त की तलाश में छापेमारी अभियान जारी है।