छपामारी में दो गिरफ्तार, बाइक सहित देशी शराब जब्त

0
42

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा, प. चंपारण जिले में शराबबंदी कानून के उल्लंघन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 07 सितम्बर 2025 को भीतहा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छपामारी कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में अभिषेक सहनी उर्फ़ सरल (पिता- खजान्ति चौधरी, ग्राम मलाही टोला डीहीपकड़ी) पर मौके पर शराब पीने का आरोप है। वहीं दूसरे आरोपी मुकेश यादव (पिता- रामानन्द यादव, ग्राम मुराडीह टांड, थाना भीतहा) के पास से 7.400 लीटर बंटी-बबली ब्रांड की देशी शराब फ्रूटी पैक के रूप में तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। थानाध्यक्ष अभिलाष कुमार ने बताया कि मामले में कांड संख्या 131/2025 दर्ज कर दोनों आरोपियों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायालय बगहा भेजा गया। पुलिस प्रशासन का कहना है कि जिले में शराबबंदी कानून को सख़्ती से लागू करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और अवैध शराब कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई से स्थानीय स्तर पर चर्चा तेज हो गई है और लोगों ने पुलिस की इस पहल को सराहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here