वन कर्मियों ने एक बंबू पीट वाइपर सांप का किया रेस्क्यू

0
212

वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सटे वाल्मीकि नगर में वन्यजीवो के निकलने का सिलसिला जारी है। कहीं तेंदुआ तो कहीं हाथियों की धमक से ग्रामीण परेशान है।इसी क्रम में वाल्मीकि नगर के विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह के किचन में एक बंबू पिट वाइपर सांप आराम फरमाता हुआ दिखा।सांप को देखते ही घर वालों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। स्नैक कैचर की टीम के द्वारा विषैले बंबू पीट वाइपर सांप का रेस्क्यू किया गया । बता दें कि बंबू पिट वाईपर एक जहरीला, वृच्छिय सांप है यह अपनी हरियाली वाली रंगत और छलावरण के कारण पहचान में भी नहीं आता है और अक्सर इसे पत्ते या टहनी समझ लिया जाता है, यह सांप पेड़ों पर रहते हैं रात में सक्रिय होते हैं और खतरा महसूस होने पर तेजी से हमला भी कर सकते हैं। रेंजर अमित कुमार ने तुरंत उक्त स्थल पर रेस्क्यू टीम को भेजा । रेस्क्यू कर्मी ने काफी मशक्कत के बाद बंबू पीट वाइपर सांप का रेस्क्यू कर लिया।जिसे बाद में वीटीआर के जटाशंकर जंगल मे सुरक्षित छोड़ दिया गया। रेंजर अमित कुमार ने बताया कि कहीं भी कोई वन्यजीव दिखे तो इसकी सूचना वन विभाग को दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here