गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
मांझागढ़ , (गोपालगंज) शुक्रवार को मांझा प्रखंड के गुलाम हुसैन टोला, शेख टोली, कर्णपुरा , गदी टोला, दानापुर,कोइनी, धर्मपरसा,लोहजीरा ,
कुरैशी टोला पुरानी, बाजार पथरा, छितौली, शाह पुर, सेख परसा ,भवानी गंज ,जंगरनाथा , पिपरा, दुलडुलिया ,सिकमी छव्ही, मधुसरया , कोइनी, भैसही, परशुराम पुर ,आदमा पुर,
भगवान पुर ,धोबवलिया
सहित विभिन्न गांवों में पैगम्बर -ए- इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के जन्म दिवस मनाया गया। तथा वहीं उनके याद में जुलूस निकाला गया। जुलूस में काफी संख्या में लोग शामिल होकर जुलूस के साथ चल रहे थे। जुलूस नजदीकी बाजार सहित मांझा प्रखण्ड मुख्यालय के मांझागढ़ बाजार में लाया गया। जहां से जुलूस वापस अपने अपने गांव को लौट गए ।