विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बेतिया। दिनांक 05 सितंबर 2025 को पुजहा पटजिरवा, थाना श्रीनगर निवासी शमीम अंसारी (काल्पनिक नाम) अपनी नाबालिग पुत्री के साथ महिला थाना बेतिया पहुँचे। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पुत्री के साथ गांव के चार युवकों ने 02 सितंबर की रात्रि को गांव के सरेह में सामूहिक दुष्कर्म किया।
सूचना मिलते ही श्रीनगर थाना, महिला थाना, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-2) तथा एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की गहन जांच की गई।
महिला थाना बेतिया में प्राथमिकी दर्ज कर पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई में दो आरोपित—केयाजम शेख एवं दिलशाद खां—को श्रीनगर थाना एवं डीआईयू टीम की संयुक्त छापेमारी में गिरफ्तार कर लिया गया। शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।