बच्चों ने स्कूल के शिक्षक के मार्गदर्शन में इको पार्क और कालेश्वर झूला का किया भ्रमण

0
109

वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

जवाहर नवोदय विद्यालय वृंदावन पश्चिमी चंपारण से शैक्षणिक भ्रमण पर आए छात्रों ने कालेश्वर झूला व इको पार्क में स्थित झूले का सोमवार को खूब आनंद उठाया। इस दौरान बच्चों ने नेपाल स्थित पहाड़ के मनोरम दृश्य का भी दीदार किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक ने बताया कि बच्चों के संपूर्ण शारीरिक विकास के लिए भ्रमण अति आवश्यक है, इससे बच्चों में आत्मविश्वास की भावना मजबूत होती है। बेहतर स्वास्थ्य के लिए सुबह शाम पार्क की सैर और स्वच्छ हवा के बारे में बच्चों को बताया गया। भ्रमण के दौरान आज के परिवेश में सिमटती हुई धरती के लिए पेड़ पौधे की उपयोगिता एवं उसके महत्व के बारे में भी जानकारी दी गई। भ्रमण स्थल पर आयोजित गतिविधियों से विद्यार्थियों को खेल-खेल में बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला। शिक्षकों ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल व अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेने से ही बच्चों का सर्वागीण विकास होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here