वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
वाल्मीकि नगर के थाना परिसर में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक वाल्मीकि नगर थाना में आयोजित की गई।
इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए किसी भी प्रकार की संदिग्ध अनजान गतिविधि, चुनाव को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के अलावा ऐसे व्यक्ति जिनके विरुद्ध पूर्व में किसी अपराध में नामजद है के विरुद्ध बीएनएस की धारा 126 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
कुमार देवेंद्र ने बताया कि आगामी चुनाव को देखते हुए नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में अजनबी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पब्लिक पुलिस के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करने को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया है।
इस अवसर पर थाना अध्यक्ष वाल्मीकि नगर मुकेश चंद्र कुमर, मेजर संजय कुमार सिंह, वाल्मीकि नगर पंचायत के मुखिया पन्नालाल साह ,सरपंच मैनुद्दीन अंसारी, के अलावा सरपंच, मुखिया,वार्ड सदस्य, बीडीसी, सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।