अनुशासन और सेवा की मिसाल बने स्काउट्स-गाइड्स, राज्यपुरस्कार से सम्मानित

0
85

रमेश ठाकुर – पश्चिम चंपारण,बिहार
दिनांक:- 29-08-2025

पूर्व रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स (ईआरबीएसजी) का राज्यपुरस्कार अवॉर्ड समारोह 28 अगस्त 2025 को कोलकाता स्थित उदिशा प्रेक्षागृह में अत्यंत भव्य और गरिमामय ढंग से आयोजित हुआ। इस अवसर पर पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एवं ईआरबीएसजी के संरक्षक श्री मिलिंद देऊस्कर सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत ईआरबीएसजी की राज्य मुख्य आयुक्त श्रीमती ज़रीना फिरदौसी के स्वागत भाषण से हुई। इसके बाद लिलुआ जिले के बच्चों ने जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को ऊर्जावान बना दिया। जमालपुर जिले की लोकनृत्य प्रस्तुति और आसनसोल जिले के रचनात्मक नृत्य ने समारोह को और भी आकर्षक बना दिया। शाम का सबसे गौरवपूर्ण क्षण रहा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं का सम्मान। उनकी असाधारण उपलब्धियों और महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से प्राप्त हुए पुरस्कार की झलकियों को विशेष वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से दिखाया गया, जिसे उपस्थित जनों ने खड़े होकर सराहा।

कार्यक्रम में एक अन्य विशेष आकर्षण रहा पूर्व रेलवे के अपर महाप्रबंधक एवं अध्यक्ष, ईआरबीएसजी श्री एस. पी. सिंह का औपचारिक समावेशन, जिन्हें राष्ट्रपति पदक और उत्तरीय से सम्मानित किया गया। इसके उपरांत ईआरबीएसजी के संरक्षक द्वारा स्काउट्स और गाइड्स को राज्य पुरस्कार प्रदान किए गए। इस समारोह में माननीय महाप्रबंधक/पूर्व रेलवे एवं संरक्षक/ईआरबीएसजी द्वारा 21वें अखिल भारतीय रेलवे जम्बोरेट के लोगो का भी शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का समापन संरक्षक के प्रेरणादायी आशीर्वचन और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसे राज्य सचिव (गाइड्स) एवं मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) श्रीमती जे. पी. कुसुमाकर ने प्रस्तुत किया। यह आयोजन न केवल स्काउट्स और गाइड्स की मेहनत और उपलब्धियों का उत्सव साबित हुआ, बल्कि सेवा, अनुशासन और नेतृत्व की उनकी प्रतिबद्धता को नई ऊर्जा और प्रेरणा भी प्रदान कर गया, ताकि वे समाज और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here