डॉ. रौशन पाण्डेय को भारत रत्नाकर सम्मान,बिहार के इकलौते प्रतिनिधि बने राष्ट्रीय मंच पर!

0
154

रमेश ठाकुर,
रामनगर – नरकटियागंज, प०चम्पारण (बिहार)
25-08-2025

सिवान। जिले के लकड़ी नवीगंज प्रखंड के मूसेपुर गांव के होनहार चिकित्सक डॉ. रौशन पाण्डेय को होमियोपैथी चिकित्सा के क्षेत्र में किए गए शोध एवं जन-जागरूकता अभियानों के लिए भारत रत्नाकर पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया।

गाजियाबाद के मोहन नगर स्थित नमो गंगे सभागार में आयोजित 16वीं आरोग्य संगोष्ठी में देशभर से आए होमियोपैथिक विशेषज्ञों की उपस्थिति में यह सम्मान प्रदान किया गया। इस मौके पर डॉ. पाण्डेय ने होमियोपैथी दवाओं पर अपने रिसर्च आधारित इलाज को प्रस्तुत किया। वे इस रिसर्च समिट में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाले एकमात्र होमियोपैथिक चिकित्सक रहे।

डॉ. रौशन पाण्डेय, सुप्रसिद्ध होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ. शैलेश पाण्डेय एवं मालती देवी के सुपुत्र तथा महान चिकित्सक व समाजसेवी स्व. डॉ. तपेश्वर पाण्डेय के सुपौत्र हैं।

सम्मान मिलने पर पिता डॉ. शैलेश पाण्डेय ने कहा कि “रौशन ने न केवल गांव का नाम रौशन किया है, बल्कि पूरे प्रखंड, जिला और बिहार को गौरवान्वित किया है।” वहीं माता मालती देवी ने भावुक होते हुए बेटे को आशीर्वाद दिया।

इस उपलब्धि पर गोरेयाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह, पटना एम्स कैंसर विभागाध्यक्ष डॉ. जगजीत पांडेय, पूर्व प्रमुख अशोक सिंह, मुखिया मनोज सिंह, सरपंच लवलीन चौधरी, भाजपा नेता राकेश पांडेय, डॉ. अन्नू बाबू समेत कई जनप्रतिनिधियों, चिकित्सकों और ग्रामीणों ने डॉ. पाण्डेय को बधाई दी।

गांव में इस सम्मान की खबर से खुशी का माहौल है और लोग डॉ. पाण्डेय के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here